सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है | Search Engine Optimization kya hota hai

NADEEM JI

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है | Search Engine Optimization kya hota hai -  एक वेबसाइट का मालिक अपनी अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन की मदद से रैंक करा सकता है आगे जाने सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) क्या होता है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) आर्टिकल कैसे करे




अगर आपकी वैबसाइट की एसईओ अच्छी है तो वैबसाइट गूगल मे सबसे ऊपर पर दिखाई देती है इसलिए आज के समय मे सब लोग अपने वैबसाइट को एसईओ फ्रेंडली बनना चाहते है लेकिन गूगल मे टॉप सर्च मे आने के लिए आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) वैबसाइट के साथ सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) आर्टिकल भी लिखना होगा फिर ही आपकी वैबसाइट गूगल सर्च में सबसे ऊपर रैंक होगी

अगर आप ऑन पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन करना चाहते है तो आप अपने आर्टिकल के लिए निम्नलिखित नियम फॉलो कर सकते है सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन [ SEO ] का काम होता है आपके वेबसाइट के सभी जानकारी को गूगल को सटीक बताना और एक वेबसाइट को गूगल में रैंक करवाना





Search Engine Optimization kya hota hai






सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है | Search Engine Optimization


सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा वेबसाइटों को सर्च इंजन परिणामों में उच्च रैंकिंग प्राप्त करने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य वेबसाइट की विजिबिलिटी बढ़ाना और अधिक ट्रैफिक आकर्षित करना होता है। SEO के अंतर्गत कई तकनीकें और रणनीतियाँ शामिल होती हैं, जो निम्नलिखित हैं: 



कीवर्ड रिसर्च: उपयोगकर्ता जिन शब्दों को सर्च इंजन में टाइप करते हैं, उन्हें पहचानना और अपनी वेबसाइट की सामग्री में उन कीवर्ड्स को शामिल करना। ऑन-पेज


SEO: वेबसाइट के भीतर सुधार करना, जैसे कि कंटेंट की गुणवत्ता, हेडिंग्स, मेटा टैग्स, URL संरचना, और इमेज ऑप्टिमाइजेशन।


ऑफ-पेज SEO: वेबसाइट के बाहर से लिंक प्राप्त करना, जिसे बैकलिंकिंग कहते हैं, और सोशल मीडिया मार्केटिंग।




सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें

कीवर्ड का इस्तेमाल करे जब भी आप आर्टिकल लिखे तो गूगल नियम के अनुसार - सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन [ SEO ] टाइटल लिखे मतलब आर्टिकल में कीवर्ड का इस्तेमाल करे साथ ही टाइटल में शब्दों की सीमा का भी ध्यान रखे बहुत लंबा और और छोटा टाइटल न लिखे




आर्टिकल के शुरुवात मे कीवर्ड का इस्तेमाल करे सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन [ SEO ] के लिए शुरू में ही आर्टिकल के लिए कीवर्ड का इस्तेमाल करे बढ़िया तरीका सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए आर्टिकल के एक से दो लाइन में कीवर्ड इस्तेमाल करे इमेज मे ALT  टैग का प्रयोग करे




अगर आप पोस्ट मे इमेज का प्रयोग कर रहे है तो आप इमेज मे ALT टैग का इस्तेमाल करना न भूले. ALT टैग लगाने से गूगल आपकी पोस्ट की इमेज को गूगल में दिखाता है




हिडिंग टैग का इस्तेमाल करे सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए हैडिंग टैग का इस्तेमाल भी करना चाहिए हैडिंग टैग गूगल आपकी वेबसाइट को आसानी से पढ़ सकता है इसलिए आपको अपने पोस्ट मे H1 H2 H3 टैग का भी प्रयोग करना न चाहिए. बढ़िया आर्टिकल लिखे






XYZ

HAHAGAKSISB HAHA HAAHA HAHAA HAHA





READ MORE 






Tags